Wednesday, March 22, 2017

KC is so natural !!!

Ref: https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=10154995511962177&id=388436572176&substory_index=0


On that maha plate were puris with powdered sugar, halavah, gulabjamins and hot milk.
Divyanga: The first time I saw Srila Prabhupada was at the San Francisco airport.
I had joined the movement but actually I joined a van.
I was 17 years old and living in Ann Arbor, Michigan when I saw a van full of devotees pull up at a gas station.
I knew there was a big Moody Blues concert going to happen down the street, so I told my friend, "I'm going to get a ride with them."
He said, "I'm not riding with those guys."
So I ran over to the van just thinking, "I'm going to get a ride to this concert".
I said, "You guys going to the concert?" They said, "Yeah, get in."
I got in the van and Mrgendra handed me a Gita, a Nectar of Devotion and a Bhagavatam.
He piled me up and said, "Give a donation."
I happened to have ninety bucks in my pocket so I pulled out a twenty and gave it to him.
They were all in dhotis and wearing tilak and when we got to the concert we had a kirtan in the van for maybe 15 to 20 minutes.
After the kirtan they all put on plain clothes and wigs.
They said, "We're going to distribute this incense and these books at this concert. Would you like to help us?" I said, "OK, sure."
So they gave me a big pile of incense and some little books and we're standing there giving people incense and saying,
"Give a donation for Bangladesh."
My friends were coming up going, "What the hell? What are you doing?"
Anyway, I was giving out books and incense and people were giving donations, and I had a ticket to the concert and I sold it.
After everybody went in the concert the devotees said, "Well, we're going to the temple. You want to come with?"
I said, "Okay", because for some reason I was attracted to this.
The temple in Detroit was about 50 miles away from Ann Arbor and when we got there, Govardhan came down to greet us.
I was a macrobiotic at the time, eating brown rice and miso soup.
But when I got there, Govardhan handed me a maha plate.
On that maha plate were puris with powdered sugar, halavah, gulabjamins and hot milk. He said, "Here!"
I hadn't eaten anything like that for about a year, and when I saw it, it was like, "Wow!"
I ate the whole plate and then we went to bed.
They said, "We're going to wake you up early, so don't be surprised."
It seemed like I just laid down and the next thing I knew they were clanging kartals in the brahmachari ashram which was in the basement of the temple.
I went to mangal arati and they wrapped me in a dhoti and put some tilak on my head.
Afterwards I said, "Can you take me back to Ann Arbor today?"
Prabhanu, who was the party leader said, "Sure, we can take you back."
On the way to Ann Arbor he said, "You want to stop and distribute a few more books before we get there?"
So we stopped and we did Bhagavad-gitas. We went to a Pier One store and the manager said we could do it. I couldn't believe it.
He said, "Sure". We put cases of Bhagavad-gitas right in the foyer of his store.
There were two doors and he let us stand there for hours and sell Bhagavad-gitas.
By the time the day was over, Mrgendra said, "You still want to go back to Ann Arbor?"
I said "Ah, let's just go to the temple." I did that for maybe four days.
Finally we were driving around doing sankirtan the fourth day and Prabhanu said, "You don't mind if we don't go to Ann Arbor do you?" I said, "No, I don't care."
So we went to Cleveland, which was the temple they were from.
So I joined and just never left. That was what happened to me.
After a while, because Mrgendra was into traveling sankirtan, we went to the Expo in Spokane and convinced our temple president that afterwards we could go to the Ratha-yatra in San Francisco to see Srila Prabhupada.
That's the first time I saw him.
We all went into the San Francisco airport to wait for Prabhupada.
There were hundreds of devotees with flowers and garlands and performing kirtan.
It was amazing. We were watching all these people come in and we were all asking, "Where is he? Where is he?"
Then Prabhupada finally came out and we all paid obeisances and got up.
The feeling was like nothing you ever experienced before, although I had been anticipating it for so long by reading and listening to his lectures.
When I saw him, I didn't know what to think.
I just felt like I was so lucky to be there, and there he is, there is my spiritual master.
I remember Guru Kripa came walking up and he had a check for eighty thousand dollars.
He came up to Prabhupada and he handed him the check and Prabhupada took off his chaddar and wrapped it around Guru Kripa.
At the Ratha-yatra parade, Mrgendra said, "Don't just go and chant and dance. Distribute books."
So we were out distributing books in front of the cart, and then at the end when Prabhupada was on the stage, he gave the lecture.
I was there in front of the stage just looking at Prabhupada and listening.
At one point, and I've heard other devotees have said this happened to them too; Prabhupada looked right through me.
It was like some kind of electronic transmission of sorts but I knew that he knew.
Prabhupada looked right into me and I almost fainted. I was freaked out for a second.
Then he turned away and I was just surprised. But that was the time when Prabhupada looked into my soul.
—Divyanga
.
.
Excerpt from "Memories-Anecdotes of a Modern-Day Saint"
by Siddhanta das
www.prabhupadamemories.com
Ref. iOS VedaBase, Section 22. Biographies and Glorification of Śrīla Prabhupāda / Śrīla Prabhupāda - Remembrances [Siddhānta dāsa, ITV]
Bhaktivedanta iOS Vedabase programmed by Gopala Priya dāsa.*https://appsto.re/us/mKGfL.i *In corporations with the Bhaktivedanta Archives. Contents based on the original 2014.1 Windows and Mac VedaBase produced and published by the Bhaktivedanta Archives.

Monday, March 13, 2017

शिक्षाष्टकम्



श्री शिक्षाष्टकम्
भगवान श्री गौरसुन्दर चैतन्य महाप्रभु ने अपने शिष्यों को श्रीकृष्ण-तत्त्व पर ग्रन्थों की रचना करने की आज्ञा दी, जिसका पालन उनके अनुयायी आज तक कर रहे हैं । वास्तव में श्री चैतन्य महाप्रभु द्वारा जिस दर्शन कि शिक्षा दी गयी उस पर हुयी व्याख्याएं परम विस्तृत एवं सुदृढ़ हैं ।
यद्यपि भगवान चैतन्य महाप्रभु अपने युवावस्था में ही परम विद्वान के रूप में विख्यात थे, किन्तु उन्होंने हमें केवल आठ श्लोक ही प्रदान किये जिन्हे “शिक्षाष्टक” कहते हैं । इन आठ श्लोकों में श्रीमन्महाप्रभु ने अपने प्रयोजन को स्पष्ट कर दिया है । इन परम मूल्यवान प्रार्थनाओं का यहाँ मूलरूप एवं अनुवाद प्रस्तुत किया जा रहा है ।
चेतोदर्पणमार्जनं भव-महादावाग्नि-निर्वापणम्
श्रेयःकैरवचन्द्रिकावितरणं विद्यावधू-जीवनम् ।
आनंदाम्बुधिवर्धनं प्रतिपदं पूर्णामृतास्वादनम्
सर्वात्मस्नपनं परं विजयते श्रीकृष्ण-संकीर्तनम् ॥१॥
अनुवाद: श्रीकृष्ण-संकीर्तन की परम विजय हो जो हृदय में वर्षों से संचित मल का मार्जन करने वाला तथा बारम्बार जन्म-मृत्यु रूपी दावानल को शांत करने वाला है । यह संकीर्तन यज्ञ मानवता के लिए परम कल्याणकारी है क्योंकि चन्द्र-किरणों की तरह शीतलता प्रदान करता है। समस्त अप्राकृत विद्या रूपी वधु का यही जीवन है । यह आनंद के सागर की वृद्धि करने वाला है और नित्य अमृत का आस्वादन कराने वाला है ॥१॥
नाम्नामकारि बहुधा निज सर्व शक्तिस्तत्रार्पिता नियमितः स्मरणे न कालः।
एतादृशी तव कृपा भगवन्ममापि दुर्दैवमीदृशमिहाजनि नानुरागः॥२॥
अनुवाद: हे भगवन ! आपका मात्र नाम ही जीवों का सब प्रकार से मंगल करने वाला है-कृष्ण, गोविन्द जैसे आपके लाखों नाम हैं। आपने इन नामों में अपनी समस्त अप्राकृत शक्तियां अर्पित कर दी हैं । इन नामों का स्मरण एवं कीर्तन करने में देश-काल आदि का कोई भी नियम नहीं है । प्रभु ! आपने अपनी कृपा के कारण हमें भगवन्नाम के द्वारा अत्यंत ही सरलता से भगवत-प्राप्ति कर लेने में समर्थ बना दिया है, किन्तु मैं इतना दुर्भाग्यशाली हूँ कि आपके नाम में अब भी मेरा अनुराग उत्पन्न नहीं हो पाया है ॥२॥
तृणादपि सुनीचेन तरोरपि सहिष्णुना।
अमानिना मानदेन कीर्तनीयः सदा हरिः ॥३॥
अनुवाद: स्वयं को मार्ग में पड़े हुए तृण से भी अधिक नीच मानकर, वृक्ष के समान सहनशील होकर, मिथ्या मान की कामना न करके दुसरो को सदैव मान देकर हमें सदा ही श्री हरिनाम कीर्तन विनम्र भाव से करना चाहिए ॥३॥
न धनं न जनं न सुन्दरीं कवितां वा जगदीश कामये।
मम जन्मनि जन्मनीश्वरे भवताद् भक्तिरहैतुकी त्वयि॥४॥
अनुवाद: हे सर्व समर्थ जगदीश ! मुझे धन एकत्र करने की कोई कामना नहीं है, न मैं अनुयायियों, सुन्दर स्त्री अथवा प्रशंनीय काव्यों का इक्छुक नहीं हूँ । मेरी तो एकमात्र यही कामना है कि जन्म-जन्मान्तर मैं आपकी अहैतुकी भक्ति कर सकूँ ॥४॥
अयि नन्दतनुज किंकरं पतितं मां विषमे भवाम्बुधौ।
कृपया तव पादपंकज-स्थितधूलिसदृशं विचिन्तय॥५॥
अनुवाद: हे नन्दतनुज ! मैं आपका नित्य दास हूँ किन्तु किसी कारणवश मैं जन्म-मृत्यु रूपी इस सागर में गिर पड़ा हूँ । कृपया मुझे अपने चरणकमलों की धूलि बनाकर मुझे इस विषम मृत्युसागर से मुक्त करिये ॥५॥
नयनं गलदश्रुधारया वदनं गदगदरुद्धया गिरा।
पुलकैर्निचितं वपुः कदा तव नाम-ग्रहणे भविष्यति॥६॥
अनुवाद: हे प्रभु ! आपका नाम कीर्तन करते हुए कब मेरे नेत्रों से अश्रुओं की धारा बहेगी, कब आपका नामोच्चारण मात्र से ही मेरा कंठ गद्गद होकर अवरुद्ध हो जायेगा और मेरा शरीर रोमांचित हो उठेगा ॥६॥
युगायितं निमेषेण चक्षुषा प्रावृषायितम्।
शून्यायितं जगत् सर्वं गोविन्द विरहेण मे॥७॥
अनुवाद: हे गोविन्द ! आपके विरह में मुझे एक क्षण भी एक युग के बराबर प्रतीत हो रहा है । नेत्रों से मूसलाधार वर्षा के समान निरंतर अश्रु-प्रवाह हो रहा है तथा समस्त जगत एक शून्य के समान दिख रहा है ॥७॥
आश्लिष्य वा पादरतां पिनष्टु मामदर्शनान्-मर्महतां करोतु वा।
यथा तथा वा विदधातु लम्पटो मत्प्राणनाथस्-तु स एव नापरः॥८॥
अनुवाद: एकमात्र श्रीकृष्ण के अतिरिक्त मेरे कोई प्राणनाथ हैं ही नहीं और वे ही सदैव बने रहेंगे, चाहे वे मेरा आलिंगन करें अथवा दर्शन न देकर मुझे आहत करें। वे नटखट कुछ भी क्यों न करें -वे सभी कुछ करने के लिए स्वतंत्र हैं क्योंकि वे मेरे नित्य आराध्य प्राणनाथ हैं ॥८॥

Image may contain: text

Friday, March 10, 2017

बाँवरी तेरो भाग कहाँ



स्वास स्वास हरिभजन होवै ऐसो मेरो सुभाव कहाँ
भटक रहूँ जगत विषयन माँहि तव चरणन लगाव कहाँ
रस चाखुं जगत के विरथा नाम रस मोहे अनुराग कहाँ
विष्ठा को कूकर अति कामी तव चरण पुष्प को पराग कहाँ
जन्मों ते ही जड़ बुद्धि होय प्रेम पथिक सा मेरो राग कहाँ
युगल चरणन की सेवा मिले कबहुँ बाँवरी तेरो भाग कहाँ



Image may contain: 2 people



Thursday, March 9, 2017

गुरु कौन है और कहाँ मिलेंगे ?



गुरु कौन है और कहाँ मिलेंगे ?
जीव का वास्तविक स्वरूप यही है की वह श्रीकृष्ण का सनातन दास है–
जीवेर स्वरूप हय कृष्णेर नित्य दास (चैतन्य चरितामृत)|
जिनकी वाणी में जीव को उसके स्वरूप-धर्म (कृष्ण-दासत्व) में प्रतिष्ठित करने की गुरुता (क्षमता) है– वही ‘गुरु’ हैं|
आध्यात्मिक जगत में प्रमुखतः चार प्रकार के गुरु माने जाते हैं–
(१) दीक्षा-गुरु– जो वैदिक विधि से शिष्य को वैदिक मंत्र प्रदान करते हैं
(२) शिक्षा-गुरु– जो सत्संग के द्वारा भक्ति का उपदेश प्रदान करते हैं
(३) चैत्य-गुरु– सभी जीवों के ह्रदय में स्थित परमात्मा ही सब को अच्छे-बुरे का ज्ञान प्रदान करते हैं– वे ही सबके चैत्य-गुरु हैं|
(४) पथ-प्रदर्शक गुरु– वे जो हमें यथार्थ गुरु का आश्रय दिलवाते हैं|
गुरु कैसे होने चाहियें?
चैतन्य चरितामृत में आता है–
किब विप्र किब न्यासी शूद्र केने नय ।
जेइ कृष्ण तत्त्ववेत्ता सेइ गुरु हय ॥
चाहे कोई ब्राह्मण हो, संन्यासी हो, अथवा किसी ने शूद्रों के कुल में ही क्यों जन्म ग्रहण किया हो– किन्तु यदि वह व्यक्ति कृष्णतत्त्व के अनुभवी हैं तो वह मनुष्यमात्र के गुरु हैं|
अपना उद्धार चाहने वाले सभी व्यक्ति चार वैष्णव सम्प्रदायों में से किसी एक में दीक्षा ले सकते हैं क्योंकि इन्हीं चार सम्प्रदायों में ही वैदिक ज्ञान तथा भक्ति अपने यथार्थ स्वरूप में प्रवाहित होती है–
(१) ब्रह्म सम्प्रदाय (२) श्रीसंप्रदाय (३) रूद्र संप्रदाय (४) कुमार संप्रदाय
इसी लिए गर्ग संहिता (१०/१६/२३-२६) में इस प्रकार का वर्णन आता है :
वामनश्च विधि शेषः सनको विष्णुवाक्यतः|
धर्मार्थ हेतवे चैते भविष्यन्ति द्विजः कलौ||
विष्णुस्वामी वामनान्षतथा मध्वस्तु ब्राह्मणः||
रामानुजस्तु शेषांश निम्बादित्य सनकस्य च|
एते कलौ युगे भाव्यः सम्प्रदाय प्रवर्तकः|
संवत्सरे विक्रम चत्वारः क्षिति पावन:||
सम्प्रदाय विहीना ये मंत्रास्ते निष्फल: स्मृत:|
तस्माच्च गमनंह्यSस्ति सम्प्रदाय नरैरपि||
अर्थात – ‘ भगवान् वामन, ब्रह्मा जी, अनंत-शेष एवं सनकादी चार कुमार भगवान् विष्णु के आदेश से कलि युग में ब्राह्मणों के कुल में जन्म लेंगे| विष्णुस्वामी वामन के अंश से, मध्वाचार्य ब्रह्मा जी के अंश से, रामानुजाचार्य अनंत-शेष के अंश से एवं निम्बादित्य सनक के अंश से कलियुग में प्रकट हो चार वैष्णव-सम्प्रदायों के प्रवर्तक होंगे| यह सभी विक्रमी संवत के प्रारम्भ से ही चारों दिशाओं को पवित्र कर देंगे| कलियुग में जो मनुष्य इन चार वैष्णव-सम्प्रदायों में दीक्षा से विहीन होते हैं– उनके द्वारा जपे हुए मन्त्र इत्यादि सभी निष्फल होते हैं| अत: कलियुग में अपना कल्याण चाहने वाले सभी मनुष्यों को इन्हीं चार सम्प्रदायों में मन्त्र-दीक्षा ग्रहण करनी चाहिए|’
मध्यकाल में बंगाल को गौड़देश कहा जाता था| चैतन्य महाप्रभु तथा उनके अधिकांश पार्षदों नें गौड़देश में ही अवतार लिया| इसीलिये चैतन्य महाप्रभु की आराधना करने वालों को सामान्यत: गौड़ीय वैष्णव कहा जाता है| गौड़ीय वैष्णव सम्प्रदाय ब्रह्म सम्प्रदाय के अंतर्गत आता है|
Image may contain: 3 people